Site icon Hindi Dynamite News

Faridabad : बाल भवन के बच्चों से टॉयलेट में बर्तन धुलवाने का वीडियो वायरल, मामले में शुरू हुई जांच

फरीदाबाद के बाल भवन से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें दो बच्चे टॉयलेट में बर्तन धोते हुए नजर आ रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Faridabad : बाल भवन के बच्चों से टॉयलेट में बर्तन धुलवाने का वीडियो वायरल, मामले में शुरू हुई जांच

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एनआईटी क्षेत्र स्थित बाल भवन से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें दो बच्चे टॉयलेट में खाना खाने के बर्तन धोते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में बच्चे टॉयलेट सीट के पास प्रेशर पाइप से प्लेटें धोते दिख रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार, जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग में हलचल मच गई है।

 

कुछ महिने पहले का है वीडियो

दरअसल, यह वीडियो कुछ महीने पुराना बताया जा रहा है, लेकिन यह हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया है। वायरल होते ही जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया। फरीदाबाद के उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि उन्हें पहले इस घटना की जानकारी नहीं थी, लेकिन अब इसकी विस्तृत जांच कराई जाएगी।

राम और श्याम है बच्चों के नाम

वहीं वीडियो में नजर आने वाले दोनों बच्चों का नाम राम और श्याम है। इन दोनों को दिसंबर 2024 में बाल कल्याण समिति द्वारा बाल भवन लाया गया था। यह बाल भवन ऐसे बच्चों के लिए है जो अनाथ, बाल मजदूरी से मुक्त कराए गए या किसी प्रकार की हिंसा के शिकार हैं।

मामले की जांच जारी

वीडियो सामने आने के बाद बाल विकास विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पूरे मामले की रिपोर्ट बनाकर बाल संरक्षण विभाग के मुख्यालय और डीसी ऑफिस को भेज दी थी। इसके बाद 19 फरवरी को मुख्यालय से एक टीम बाल भवन में जांच करने पहुंची थी। फिलहाल मामला विभाग के उच्च अधिकारियों के अधीन है।

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन

इसके अलावा, घटना को लेकर डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि बच्चों से इस तरह का काम करवाना बिल्कुल गलत है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी। वर्तमान में इस बाल भवन में करीब 20 बच्चे रह रहे हैं।

Exit mobile version