

फरीदाबार शहर की एक महिला से दोस्ती करने के बाद उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में 20-वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फरीदाबाद (हरियाणा): फरीदाबार शहर की एक महिला से दोस्ती करने के बाद उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में 20-वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: बम की धमकी के बाद गुरुग्राम में हड़कंप, होटल को कराया गया खाली
पुलिस सूत्रों ने कहा कि आरोपी ने महिला का आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया था और सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि आरोपी को गुरुग्राम के वजीरपुर इलाके से पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें: पंचतत्व विलीन हुई सोनाली फोगाट, बेटी ने दी मुखाग्नि
अधिकारियों के अनुसार, आरोपी फरीदाबाद का रहने वाला है और एक निजी कंपनी में काम करता है। उसने पड़ोस में रहने वाली महिला से दोस्ती की और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस संबंध में कुछ दिन पहले यहां एनआईटी इलाके के महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा, ‘‘हमने आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। उसे शहर की एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।(भाषा)
No related posts found.