यूपी में जाली नोट तस्कर गिरोह का भंड़ाफोड़, 50 हजार का इनामी गिरफ्तार, जानिये कैसे चलाते थे काला नेटवर्क

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने जाली नोट तस्‍कर गिरोह के 50 हजार रुपये के इनामी सदस्य सुभाष मंडल को शुक्रवार को वाराणसी से गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जाली नोट तस्‍कर गिरफ्तार
जाली नोट तस्‍कर गिरफ्तार


लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने जाली नोट तस्‍कर गिरोह के 50 हजार रुपये के इनामी सदस्य सुभाष मंडल को शुक्रवार को वाराणसी से गिरफ्तार किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने एक बयान में कहा कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के निवासी सुभाष मंडल (26) की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उनहोंने बताया कि एटीएस की वाराणसी ने जिले के रोहिनया थाना क्षेत्र के मोहनसराय से आज मंडल को गिरफ्तार किया। आरोपी को फिलहाल प्रयागराज के नैनी थाना में रखा गया है और पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी मंडल के खिलाफ पुलिस आयुक्तालय, प्रयागराज के सिविल लाइंस थाना से एक अभियोग के मामले में स्थायी वारंट भी जारी है। इस थाने में दर्ज अन्य मामलों में भी वह वांछित है।

उसने बताया कि बांग्लादेश की सीमा पर स्थित विभिन्न राज्यों जाली नोट का उपयोग करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के छह आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रयागराज के नैनी थाने में 11 अगस्त, 2022 को एक मामला पंजीकृत किया गया था। नैनी थाने में दर्ज इस मामले में मंडल वांछित था।

बयान में कहा गया है कि मंडल पाकिस्‍तान में अवैध तरीके से छपे उच्‍च गुणवत्ता के जाली नोट की अपने सहयोगियों की मदद से बांग्लादेश-भारत की अन्‍तरराष्‍ट्रीय सीमा से तस्करी करता था।

पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।










संबंधित समाचार