

चीन के झेजियांग प्रांत की एक फैक्ट्री में आग लगने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य झुलस गए।
बीजिंग: चीन के झेजियांग प्रांत की एक फैक्ट्री में आग लगने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य झुलस गए। स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि निंगहाई काउंटी में स्थित फैक्ट्री में सोमवार दोपहर करीब एक बजकर 20 मिनट पर आग लगी और शाम चार बजे तक दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
यह भी पढ़ें: चुनाव के दाैरान धमाकों में 32 की मौत, कई घायल
घायलों में दो की हालत गंभीर है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। (वार्ता)