एक किला, एक तारीख और एक प्रतीक… मणिपुर में फ्लैग फाउंडेशन ने रचा खास अध्याय
फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने मणिपुर के ऐतिहासिक कांगला फोर्ट में 200वां विशाल राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया। यह आयोजन तिरंगा फहराने के संवैधानिक अधिकार, राष्ट्रीय एकता और 23 जनवरी को ‘राष्ट्रीय ध्वज दिवस’ घोषित करने के प्रस्ताव का सशक्त प्रतीक है।