Bureaucracy: यूपी के इस जिले के डीएम की Facebook आईडी हैक, मोबाइल नंबर भी बदला, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश से साइबर क्राइम से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। बदायूं के डीएम के फेसबुक आईडी को हैकर्स ने हैक कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 August 2022, 1:12 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बंदायू जनपद से साइबर हैकिंग से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। बंदायू के जिलाधिकारी की फेसबुक आईडी को हैकर्स द्वारा हैक कर दिया गया है। डीएम बदायूं नाम से यह आई ऑफिस के कर्मिचारियों द्वारा संचालित किया जाता था। बताया जाता है कि गुरूवार को आईडी हैक कर ली गई। आईडी हैक होने की जानकारी डीएम औऱ पुलिस को दे दी गई है। साइबर सेल मामले की जांच में जुट गया है। 

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो, जौनपुर पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक जब गुरुवार को डीएम बदायूं के नाम वाली फेसबुक आईडी नहीं खुली तो सब परेशान हो गए। बताया जाता है कि हैकर्स ने आईडी का पासवर्ड लेकर मोबाइल नम्बर तक बदला दिया है।  

यह भी पढ़ें: बच्चे के सामने फन फैलाकर खड़ा हुआ कोबरा, योद्धा बन मां ने ऐसे बचाई जान, देखिये वायरल वीडियो

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सिविल लाइंस थाना पुलिस की ओर से एक पत्र फेसबुक मुख्यालय भेजी। जांच में यह तो पता चल गया कि आईडी हैक करने की कोशिश बंगाल से हुई थी, लेकिन यह काम किसने किया इसका पता नहीं चल सका। आईडी को रिस्टोर करने के साथ ही मामले की जांच जारी है।

Published : 
  • 19 August 2022, 1:12 PM IST

Related News

No related posts found.