सरकारी अस्पताल से हैरान करने वाली खबर, मुर्दाघर में रखी दो लाशों की आंखें कुतरी मिलीं, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के सरकारी सागर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखे दो शवों की एक-एक आंख संभवत: चूहों ने कुतर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सागर के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में दो लाशों की आंखें कुतरी मिलीं (फाइल)
सागर के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में दो लाशों की आंखें कुतरी मिलीं (फाइल)


सागर:  मध्य प्रदेश के सरकारी सागर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखे दो शवों की एक-एक आंख संभवत: चूहों ने कुतर दी है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि पिछले 15 दिनों में हुई दो घटनाओं के बाद, सागर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन और तीन डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ममता तिमोरी ने बताया कि चार जनवरी और 19 जनवरी को दोनों शवों में से प्रत्येक की एक-एक आंख गायब मिली है।

यह भी पढ़ें | Wall Collapse IN MP: सागर में बड़ा हादसा, शिवलिंग बना रहे बच्चों पर गिरी दीवार, 9 की मौत, भारी चीख-पुकार

उन्होंने कहा कि चार जनवरी को डीप फ्रीजर के काम नहीं करने के कारण 32 वर्षीय व्यक्ति का शव अस्पताल के मुर्दाघर के टेबल पर रख दिया गया था। इस शव की आंख कुतरी हुई पाई गयी।’’

सीएमएचओ ने कहा, '19 जनवरी को एक अन्य मृतक, 25 वर्षीय व्यक्ति की आंख भी क्षतिग्रस्त पाई गई , हालांकि उसके शरीर को डीप फ्रीजर (मोर्चरी में) में रखा गया था।'

उन्होंने बताया कि इन घटनाओं के बाद शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर सिविल सर्जन समेत चार डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर का डीप फ्रीजर खराब, शव में पड़े कीड़े, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप

तिमोरी ने कहा कि चार जनवरी की घटना के बाद सिविल सर्जन को नोटिस दिया गया था, लेकिन फिर से ऐसी ही घटना हो गई।

उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन व अन्य से जवाब मिलने के बाद आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि शवों की आंखें चूहों ने कुतर लीं लेकिन तथ्यों की पुष्टि होनी अभी बाकी है।










संबंधित समाचार