Chennai: एक्सप्रेस इन्फ्रास्ट्रक्चर सौर परियोजना के लिए तलाश रही जमीन

डीएन ब्यूरो

बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी एक्सप्रेस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड अपने विस्तार की कोशिशों के तहत अपनी सौर परियोजना के लिए जमीन खरीदने की प्रक्रिया में है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

एक्सप्रेस इन्फ्रास्ट्रक्चर सौर परियोजना के लिए तलाश रही जमीन
एक्सप्रेस इन्फ्रास्ट्रक्चर सौर परियोजना के लिए तलाश रही जमीन


चेन्नई: बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी एक्सप्रेस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड अपने विस्तार की कोशिशों के तहत अपनी सौर परियोजना के लिए जमीन खरीदने की प्रक्रिया में है।

एक्सप्रेस न्यूजपेपर्स प्राइवेट लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाई एक्सप्रेस इन्फ्रास्ट्रक्चर विभिन्न शहरों एवं राज्यों में भी कुछ नई परियोजनाओं की संभावना तलाश रही है।

यह भी पढ़ें | स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वित्त) सूरज दास ने एक बयान में इन विस्तार प्रयासों की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि चेन्नई में संचालित एक्सप्रेस एवेन्यू मॉल का किराया राजस्व कोविड-पूर्व स्तर की तुलना में 13 प्रतिशत बढ़ गया है। इस मॉल का 97 प्रतिशत खुदरा क्षेत्र भर चुका है जिनमें से 45 प्रतिशत अग्रणी खुदरा विक्रेताओं के पास हैं।

यह भी पढ़ें | जमीन हड़पने के मामले में विशेष अदालत ने इस राज्य के मंत्री को किया बरी

दास ने कहा कि कंपनी के लक्जरी आवास खंड ने बिक्री पकड़ ली है और ई-होटल कारोबार भी 85 प्रतिशत बुकिंग के साथ लगातार बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रबंध निदेशक कविता सिंघानिया के नेतृत्व में एक्सप्रेस इन्फ्रास्ट्रक्चर विस्तार के चरण में है और सौर परियोजना के लिए जमीन खरीदने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। कुछ अन्य राज्यों एवं शहरों में भी विस्तार की योजना है।’’










संबंधित समाचार