

गुजरात के गांधीनगर में मंगलवार सुबह ओएनजीसी की पाइप लाइन में जोरदार धमाका हुआ। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग जख्मी हो गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।
अहमदाबाद: गुजरात की राजधानी गांधीनगर में मंगलवार सुबह ओएनजीसी की पाइप लाइन में जोरदार धमाका हुआ। यह धमाका गांधीनगर के कलोल की गार्डन सिटी इलाके में हुआ।
यह धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के दो मकान को अपनी चपेट में ले लिया। धमाके की वजह से दो मकान धराशायी हो गए। इसके साथ इस हादसे में एक लोग की मौत हो गई है जबकि दो घायल हो गये हैं।
घटना की सूचना के बाद ओएनजीसी के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। वहीं घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य बड़े पैमाने पर चल रहा है। इस धमाके के बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी मची हुई है।