Explosion in Colombia: कोलंबिया में बड़ा विस्फोट, धामाके में गई 4 की जान
कोलंबिया के कार्टाजेना डेल चैरा में कैक्वेटा विभाग में हुए विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़
बोगोटा: कोलंबिया के कार्टाजेना डेल चैरा में कैक्वेटा विभाग में हुए विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। कार्टाजेना डेल चैरा के मेयर एडिलबर्टो मोलिना हर्नांडेज़ ने शुक्रवार को कहा, "आज सुबह लगभग 10:30 बजे एक विस्फोट हुआ। यह एक पुलिस गश्ती दल को निशाना बना कर किया गया आतंकवादी हमला है। पीड़ित एक मोटरकार और मोटरसाइकिल पर यात्रा कर रहे नागरिक थे।"
यह भी पढ़ें |
International News: कोलंबिया के रक्षा मंत्री ने दिया इस्तीफा
रक्षा मंत्री डिएगो मोलानो ने ट्वीट कर कहा, "कायरतापूर्ण हमला जिसमें एक नाबालिग सहित चार लोगों की जान चली गई। यह सभी कोलंबियाई निवासियों के खिलाफ हमला है।"
इस हमले में एक चालक, एक महिला और उसके तीन साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि 57 वर्षीय एक महिला की बाद में मौत हुयी। वहीं इस हमले में दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(वार्ता)
यह भी पढ़ें |
उड़ते प्लेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म