मेघालय में राज्य आरक्षण नीति की समीक्षा के लिए विशेषज्ञ समिति गठित, जानिये ये खास बातें

मेघालय सरकार ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मूलचंद गर्ग को राज्य आरक्षण नीति की समीक्षा के लिए गठित विशेषज्ञ समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 August 2023, 5:23 PM IST
google-preferred

शिलांग: मेघालय सरकार ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मूलचंद गर्ग को राज्य आरक्षण नीति की समीक्षा के लिए गठित विशेषज्ञ समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

आरक्षण नीति में खासी और गारो आदिवासियों के लिए 40-40 प्रतिशत, अन्य पिछड़ी जनजातियों के लिए 15 प्रतिशत और खुली श्रेणी के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण का प्रवाधान किया गया है। खासी हिल्स क्षेत्र के कुछ संगठनों द्वारा उनकी जनसंख्या का हवाला देते हुए आरक्षण नीति की समीक्षा की मांग किए जाने के बाद यह फैसला लिया गया।

मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) गर्ग और विशेषज्ञ समिति के चार अन्य सदस्यों के नाम को मंजूरी दे दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मेघालय के कैबिनेट मंत्री अम्पारीन लिंगदोह ने बताया कि विशेषज्ञ समिति से 12 महीने के भीतर मेघालय सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।

No related posts found.