जयपुर में आबकारी निरीक्षक तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक दल ने बृहस्पतिवार को जयपुर में आबकारी निरीक्षक को शिकायतकर्ता से तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक दल ने बृहस्पतिवार को जयपुर में आबकारी निरीक्षक को शिकायतकर्ता से तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी (अतिरिक्त जार्च महानिदेशक) ने एक बयान में कहा कि शिकायतकर्ता ने एसीबी में शिकायत दी थी कि उसकी लाईसेंसी शराब की दुकान निर्बाध रूप से चलती रहे इसके एवज में जयपुर (पूर्व) की आबकारी निरीक्षक अंकिता माथुर तीन लाख रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रही थीं।
यह भी पढ़ें |
जयपुर में आबकारी निरीक्षक और दो बिचौलिए रिश्वत मामले में गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि एसीबी के दल ने शिकायत के सत्यापन के बाद बृहस्पतिवार को जयपुर (पूर्व) की आबकारी निरीक्षक अंकिता माथुर को शिकायतकर्ता से तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उनके आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी की जा रही है। एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिये 4 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों कनिष्ठ अभियंता गिरफ्तार