Ex-Servicemen Rojgar Mela: बिहार में पूर्व सैनिकों के लिए खुशखबरी, 7 मार्च को लगेगा रोजगार मेला

बिहार में पूर्व सैनिकों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 March 2025, 2:58 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बिहार के एक्स सर्विसमैन के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। रक्षा मंत्रालय  7 मार्च 2025 को मोतिहारी में रोजगार मेला आयोजित करने जा रहा है। इच्छुक भूतपूर्व सैनिक इस मेले में पहुंचकर भाग ले सकते हैं।

जानकारी के अनुसार इस जॉब फेयर का आयोजन रक्षा मंत्रालय के पुनर्वास महानिदेशालय और भारतीय सेना के द्वारा किया जा रहा है।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
रोजगार मेले में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले पंजीकरण कराना होगा। रजिस्ट्रेशन की सुविधा आयोजन स्थल पर ही उपलब्ध होगी, जिसके बाद इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू होगी।  

रोजगार मेला का समय और स्थान
रोजगार मेला 2025 का आयोजन 7 मार्च 2025 को बिहार के मोतिहारी में किया जाएगा। पंजीकरण प्रातः 7:00 से 10:00 बजे तक होगा । रोजगार मेले का स्थान गाँधी मैदान, मोतिहारी होगा।

यह आयोजन पूर्व सैनिकों के लिए नौकरी के शानदार अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से रक्षा मंत्रालय के पुनर्वास महानिदेशालय और भारतीय सेना द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

योग्य उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर नौकरियां प्रदान की जाएंगी।

एक्स सर्विसमैन अधिक जानकारी के लिए https://dgrindia.gov.in पर लॉग इन करें। 

Published :