Site icon Hindi Dynamite News

पूर्व डीएम अमरनाथ उपाध्याय की करनी का सजा भुगत रहे शिक्षक अनुदेशक, अनशन पर बैठे आधा दर्जन लोगों की तबियत बिगड़ी

महराजगंज के पूर्व डीएम अमरनाथ उपाध्याय के कर्मों की सजा आज भी जिले के अनुदेशकों को भुगतनी पड़ रही है। नवीनीकरण की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे आधा दर्जन लोगों की तबियत बिगड़ गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पूर्व डीएम अमरनाथ उपाध्याय की करनी का सजा भुगत रहे शिक्षक अनुदेशक, अनशन पर बैठे आधा दर्जन लोगों की तबियत बिगड़ी

महराजगंजः भ्रष्टाचार की जद में आ कर अपनी कुर्सी गवाने वाले पूर्व जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय  की करनी का सजा आज भी जिले के 74 अनुदेशकों को भुगतनी पड़ रही है। नवीनीकरण की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे आधा दर्जन लोगों की तबियत खराब हो गई है। 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर के कमिश्नर ने भ्रष्टाचारी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय को बचाने का खेला नया दांव, अज्ञात में एफआईआर दर्ज करा झोंकना चाहते हैं मुख्यमंत्री की आंखों में धूल

असल में इस साल ही  माध्यमिक शिक्षक अनुदेशको को नवीकरण होना था। पर भष्ट्राचार की जद में आने वाले आमरनाथ उपाध्याय ने इस मामले में भी एक पेंच कस दिया। अनुदेशक नवीनीकरण सत्र 2018-19 में पूर्व जिलाधिकारी द्वारा मनमाने तरीके से शासनादेश के विपरीत ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों से प्रमाणित कराने का आदेश जारी किया गया था। जिसको अनुदेशकों के विरोध के बाद बदलकर शासनादेश के अनुरूप नवीनीकरण करना पड़ा था, लेकिन पुन: सत्र 2019-20 में अनुदेशक नवीनीकरण की जो सूची जारी हुई है उसमें केवल 260 अनुदेशकों का नाम ही है, और 74 अनुदेशकों को बिना कोई कारण बताए नवीनीकरण की सूची में नाम नहीं अंकित किया गया।

यह भी पढ़ेंः 72 घंटे बाद भी भ्रष्टाचार में निलंबित आईएएस पर नहीं दर्ज हुआ मुकदमा, देखिये कैसे बहाना बना रहे हैं अफसर? 

अब अनुदेशकों का कहना है कि बिना वजह से उन्हें परेशानी क्यों किया जा रहा है। इसका मतलब की डीएम की मंशा ठीक नहीं थी। इसी बात को लेकर आज भी 74 अनुदेशकों की नवीकरण अधर में है । अनुदेशकों ने की तरह डाइनामाइट न्यूज़ को अपनी पीड़ा सुनाई। 

Exit mobile version