सीएम केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप, चुनाव आयोग की तुलना ‘धृतराष्ट्र’ से की..

डीएन ब्यूरो

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आने के बाद से ईवीएम को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने अपने आरोपों में और धार देते हुए चुनाव आयोग पर एक बार फिर बड़ा निशाना साधा है।

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल


नई दिल्ली: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक बार फिर ईवीएम का मुद्दा उठाया। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान के धौलपुर में जो उपचुनाव हुए वहां 18 ईवीएम में गड़बड़ियां पाई गईं हैं और चुनाव आयोग इसकी जांच करने को बिल्कुल तैयार नहीं है। सीएम ने कहा कि चुनाव आयोग एक ‘धृतराष्ट्र’ बन गया जो सिर्फ अपने बेटे ‘दुर्योधन’ को सत्ता में पहुंचाना चाहता है।

केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग का मक़सद चुनाव कराना नहीं, बल्कि चुनाव का नाटक कर भाजपा को सत्ता में पहुंचाना हो गया है। केजरीवाल ने कहा कि  मैं भी इंजीनियर हूं आईआईटी से पढ़ा हूं। यह मशीन की गड़बड़ी नहीं छेड़छाड़ है। यह बहुत शातिर तरीके से किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | शरद पवार को लेकर सरकार पर बरसे राहुल गांधी

मुख्यमंत्री ने दिल्ली के एमसीडी चुनाव के लिए राजस्थान से ईवीएम मंगाए जाने के फैसले पर भी सवाल खड़े किये। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान से पांच हज़ार बैलेट यूनिट और आठ हज़ार कंट्रोल यूनिट मंगाए जा रहे हैं। उन्होंने राजस्थान की सारी मशीनें गड़बड़ होने का दावा भी किया। केजरीवाल ने कहा कि अगर ऐसा ही है तो चुनाव क्यों करा रहे हैं, बंद करें ये नाटक और घोषित कर दें कि भाजपा जीत गई है और फिर देश के लोग देखेंगे कि उन्हें क्या करना है।

यह भी पढ़ें | मणिपुर में पहली बार बीजेपी सरकार, एन.बीरेन.सिंह बने मुख्यमंत्री

उन्होंने कहा कि जनतंत्र के साथ चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी जो खिलवाड़ कर रहे हैं, इसे जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।










संबंधित समाचार