महराजगंजः भीषण ठंड में गहरी नींद सो रहा पालिका प्रशासन, गरीबों पर बना बेरहम

कडाके की ठंड ने लोगों के हांड कंपा दिए हैं। भीषण ठंड में नगर पालिका द्वारा अलाव का प्रबंध समुचित तरीके से नहीं किया गया है, जिससे गरीबों को कई मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की विस्तृत रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2024, 6:14 PM IST
google-preferred

महराजगंजः कडाके की ठंड ने लोगों को ठिठुरने पर विवश किया हुआ है। भीषण ठंड से बचाव के लिये पालिका प्रशासन द्वारा तमाम घोषणाएं की जाती है। लेकिन मुख्य चौराहा, बस स्टेशन जैसी एकाध जगह को छोड बाकी स्थानों पर अलाव का प्रबंध अब तक नगर पालिका द्वारा नहीं किया जा सका है।

डाइनामाइट न्यूज की टीम ने विभिन्न स्थानों का दौरा किया, जिसमें कुछ प्रमुख स्थानों को छोड शेष स्थानों पर अलाव जलते नहीं पाए गए। ऐसी स्थिति में मजबूरन लोग अपने व्यक्तिगत साधनों से आग जलाकर ठंड से निजात पाने को विवश हैं।

टैंपो चालक, राहगीर, गरीब वर्ग को कूडा करकट को जलाकर ठंड दूर भगानी पड रही है। ऐसे में कहीं न कहीं प्रदूषण को भी बढावा मिल रहा है। बढती ठंड के कारण लोगों को जहां भी लकडी दिखाई दे रही है, उसे जलाना शुरू कर दे रहे हैं। 


शाम को नहीं गिरती लकडी
नाम न छापने की शर्त पर कुछ नागरिकों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि सुबह मुख्य चौराहा पर दो स्थानों पर नगर पालिका की लकडी की गाडी आकर लकडी गिराती है, लेकिन शाम को हमें स्वयं जुगाड़ करना पड़ता है। 

अलाव के अभाव में गरीब लोगों को कड़ाके की सर्दी से जूझना पड़ रहा है। यदि मौसम इसी तरह बना रहा और पालिका ने अपने रवैये में सुधार नहीं किया तो हाड़ कंपाती सर्दी कई जिंदगियों के लिए जोखिम का कारण बन सकती है।

No related posts found.