इटावा: सपा समर्थक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में मची सनसनी

बदमाशों ने पुलिस के सुरक्षा दावों को झुठलाते हुए दिन दहाड़े पूर्व ग्राम प्रधान और एक कट्टर सपा समर्थक की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी मची हुई है। पूरी खबर..

Updated : 12 August 2018, 7:09 PM IST
google-preferred

इटावा: भरथना थाना इलाके में नगला प्राण गांव के रहने वाले पूर्व ग्राम प्रधान और समाजवादी पार्टी के कट्टर समर्थक मुलायम सिंह यादव (50) की हमलावरों ने गोली मारकर की हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गये। हत्या की इस घटना से पूरे क्षेत्र हड़कंप मचा हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक मुलायम सिंह यादव का शव औरैया जिले के फफूंद इलाके में सड़क के किनारे बरामद किया गया। मृतक सपा समर्थक एक खूनी संघर्ष के बाद  इटावा से पलायन करके औरैया जिले में शरण लिये हुए थे, जहां रविवार सुबह 11 बजे उनकी हत्या कर दी गयी।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हत्याकांड से यहां भारी हड़कंप मचा हुआ है। 

No related posts found.