इटावा: अखिल भारतीय कठेरिया समाज की मांग- विधायक सावित्री कठेरिया को बनाया जाए मंत्री

अखिल भारतीय कठेरिया समाज के लोगों ने एक बैठक कर अपने समाज की एक मात्र विधायक को यूपी कैबिनेट में शामिल करने के लिये सीएम योगी को पत्र लिखने समेत समाज के प्रतिनिधत्व को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये। पूरी खबर..

Updated : 30 July 2018, 6:29 PM IST
google-preferred

इटावा: वोटों की संख्या के आधार पर लोकसभा और विधानसभा  में उचित प्रतिनिधित्व को लेकर अखिल भारतीय कठेरिया समाज ने एक बैठक का आयोजन कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। इस मौके पर कठेरिया समाज की एकमात्र महिला विधायक सावित्री कठेरिया को मंति्मंडल में स्थान देने के लिये सीएम योगी से मिलने व शीघ्र ज्ञापन देने का भी निर्णय लिया गया। 

पुराना भरथना में सुधीर कठेरिया के आवास पर आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता राम लखन कठेरिया द्वारा की गयी। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक सुधीर कठेरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति में कठेरिया वोट द्वितीय स्थान पर आता है, जिसके कारण वोटों की संख्या के आधार पर लोकसभा और विधानसभा की बहुत सारी सीटों पर कठेरिया वोट निर्णायक भूमिका में होता है।

 

 

उन्होंने कहा कि समूचे प्रदेश से हमारे समाज का प्रतिनिधित्व न होने के कारण समाज आज अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है। समाज की एकमात्र महिला विधायक सावित्री कठेरिया पार्टी के प्रति पूर्णतया समर्पित है। इस मौके पर उनके सरकार में मंत्री के रूप में स्थान दिलाने के जरूरी कार्य किये जाने का भी निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि यदि सावित्री कठेरिया को मंत्रिमंडल में उचित स्थान मिलता है तो इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को पूरे प्रदेश में होगा साथ ही समाज के लोग भी गौरवान्वित होंगे। 

इस कार्यक्रम में राम लखन कठेरिया ने कहा कि सावित्री कठेरिया बहुत समय से जनपद और प्रदेश स्तर पर बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं। पार्टी के और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं, उनके मंत्री बनने से समाज अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेगा। कार्यक्रम का संचालन धीरज कठेरिया ने किया।

 इस मौके पर डॉ सुरेश चंद्र कठेरिया, रजत कठेरिया, डॉक्टर विनय कठेरिया, अनुपम कठेरिया, कैलाश कठेरिया, सत्य प्रताप कठेरिया, मनोज कठेरिया, राजेंद्र कठेरिया, सुशांत कठेरिया, श्रीमती शशि कठेरिया, विमला देवी कठेरिया साक्षी कठेरिया, श्वेता कठेरिया आदि की उपस्थित रहे।
 

Published : 
  • 30 July 2018, 6:29 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement

No related posts found.