Etawah-Agra Accident: ब्रह्माणी मंदिर से लौट रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 18 श्रद्धालु घायल, जानिए पूरा अपडेट

श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का भयंकर एक्सीडेंट हो गया, जिसमें 18 श्रद्धालु घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 April 2025, 1:04 PM IST
google-preferred

जसवंतनगर: इटावा आगरा जिले के बॉर्डर पर यमुना नदी के किनारे पर स्थित ग्राम कीरतपुर बलरई थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्राम जसोहन में पथरी वाले बाबा मंदिर में झंडा (नेजा) चढ़ाने और ब्रह्माणी मंदिर के दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस हादसे में 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल बलरई थाना निरीक्षक बलराम मिश्रा ने एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) जसवंतनगर भेजा गया। सीएचसीअधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि घायलों में से 5 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। 

बताया जा रहा है कि श्रद्धालु आगरा जनपद के ग्राम कूकापुर जेतपुर कला से जसोहंन गांव के पास यमुना नदी किनारे स्थित पथरी वाले बाबा के मंदिर में झंडा चढ़ाने आए थे। पूजा-अर्चना के बाद वे शाम 7:00 बजे वापस अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही ट्रॉली ग्राम कीरतपुर थाना बलरई के पास पहुंची,ड्राइबर की लापरवाही के चलते ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। 

तेज रफ्तार में था ट्रैक्टर

जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर ड्राइवर शिवराज सिंह, निवासी ग्राम निर्वारिया कूकापुर शराब के नशे में था और तेज रफ्तार में लहरा कर ट्रैक्टर चला रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर का नियंत्रण बिगड़ गया और असन्तुलित होकर ट्रॉली पलट गई, जिससे उसमें सवार श्रद्धालु दबकर घायल हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली में लगभग 5 दर्जन श्रद्धालुओं से ट्रॉली भरी हुई थी।

घायलों की सूची

शिवराज (46),  राजेश (45),  बिंटू (16), शिव (15), शालिग्राम (50), बालकिशन (50),  जीवाराम (40), रामबाबू (60), बदन सिंह (40),  सुभाष (55), वेद प्रकाश (55), चिरंजीलाल (60), अभिषेक (10), हिम्मत (35), अखिलेश (10), हाकिम (60),  राम खिलाड़ी (60), भागीरथ (70) निवासीगण ग्राम कूकापुर जैतपुर कला आगरा। 

मौके पर पहुंचे अधिकारी 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत, क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे, प्रभारी निरीक्षक बलरई बलराम मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर रामसहाय और नायब तहसीलदार नेहा सचान ने घायलों से मिलकर हालचाल जाना और आवश्यक निर्देश दिए।

गुरुनारायन पुत्र रामदीन निवासी कूकापुर जो झंडा चढ़ाने आए थे, उन्होंने बताया कि नशे में गाड़ी चलाने की वजह से यह हादसा हुआ। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर भाग जाने में सफल रहा लेकिन कुछ समय पश्चात ही बलरई थाना प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने उसे पकड़ लिया है।

Published :