UP: एटा में दोस्तों ने खेला खूनी खेल, पार्टी के नाम पर बुलाकर युवक को उतारा मौत के घाट

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में दोस्तों की दगाबाजी ने एक युवक की जान ले ली। पार्टी के नाम पर बुलाकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। तीन लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

इलाज के दौरान युवक की मौत
इलाज के दौरान युवक की मौत


एटा: दोस्तों ने दोस्ती में दगा देकर अपने की खास दोस्त को ही मौत के घाट उतार दिया। तीन दोस्त युवक को पार्टी करने के बहाने बुला ले गये और वहां उसकी इस कदर पिटाई की कि युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक युवक के तीन दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

युवकी की मौत से क्षेत्र में सन्नाटा

यह घटना एटा जनपद की कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम खुटियाना का है। जानकारी के मुताबिक खुटियाना निवासी 40 वर्षीय सुम्मेर पुत्र रामस्नेही को तीन दिन पूर्व पार्टी करने के बहाने ग्राम भोगपुर के निवासी उसी के तीन दोस्त बुलाकर ले गए थे। पार्टी करने के दौरान ही योजनाबद्ध तरीके से सुम्मेर को जमकर मारा-पीटा गया और जब वो वेहोश हो गया तो उसे मृत समझकर नहर के पास छोड़कर दगाबाज दोस्त वहाँ से फरार हो गए।

सुम्मेर के बेहोश होने की सूचना मिलने पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे और जिला अस्पताल एटा में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे आगरा रैफर कर दिया था, जहां चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में मृतक के परिजनों ने तीनों दोस्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।










संबंधित समाचार