

महोबा में रहने वाले सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर की निर्मम हत्या ने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
एटा: देहात कोतवाली के मंदाकिनीपुरम क्षेत्र में एक इंजीनियर की गला रेतकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जाता है कि गला रेतने से पहले इंजीनियर को इलैक्ट्रिक शॉक भी दिये गये।
जानकारी के मुताबिक मृतक इंजीनियर का नाम सत्यम मिश्रा है, जो सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर थे और महोबा में रहते थे। घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। इंजीनियर की गला रेतकर कर हत्या की गयी थी। इंजीनियर की हत्या की खबर से लोगों में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।
No related posts found.