यूपी में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास, एटा के मंदिर में मांस-मदिरा चढ़ा रहे थे युवक, महिलाओं ने सिखाया सबक

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में धार्मिक उन्माद फैलाने के प्रयास का मामला सामने आया है। यहां कुछ लोग एक मंदिर में मांस-मदिरा लेकर घुसे, जिन्हें स्थानीय महिलाओं ने सबक सिखा दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में कुछ लोगों द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास का मामला सामने आया है। यहां तंत्र-मंत्र साधना के लिये कुछ लोगों द्वारा मंदिर में मांस-मदिरा. चूड़ी और अन्य सामान लेकर घुसे पांच आरोपियों को महिलाओं ने दबोच लिया और उनकी पिटाई कर उन्हें सबक सिखाने की कोशिश की। बाद में पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरप्तार कर लिया। 

यह मामला एटा जनपद की कोतवाली जलेसर के निधौलीकलां चौराहे के पास स्थित ग्राम हज़ीरा का है। बताया जाता है कि कल कुछ आरोपी यहां स्थित गांव के शिव मंदिर में मांस, मदिरा की बोतल, चूडी और तंत्र साधना में इस्तेमाल होने वाले कुछ साजोसामान के साथ घुसे। आरोपी अपनी तांत्रिक साधना को आरम्भ ही कर पाये थे कि गांव की महिलाओं को मामले का पता चल गया। दर्जनों महिलाएं तत्काल मन्दिर प्रांगण में पहुंची और उन्होंने मुख्य व्यक्ति को पकड़ लिया।

पूछताछ में पूरा मामला सामने आने पर गांव की महिलाओं ने मुख्य आरोपी के साथ मामले में शामिल अन्य लोगों की भी मौके पर ही जमकर पिटाई कर डाली। महिलाओं की पिटाई का यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया। महिलाओं ने सभी आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया है।

आरोपियों ने अपना नाम मुहल्ला नोसिया निवासी ताहिर अली, मुहल्ला गोल नगर निवासी पूर्व सभासद अशोक कुमार, मुहल्ला अकबरपुर हवेली निवासी टिकू, लवकुश व सूरज बताया है।

पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका कारोबार नहीं चल रहा है, इसलिये कारोबार में तरक्की के लिए तंत्र क्रिया कर रहे थे। इनमें से कोई फल की ठेल लगाता है तो किसी की परचून की दुकान है। आरोपियों के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने की एफआइआर भी दर्ज कराई गई है।










संबंधित समाचार