DN Exclusive: देखिये एटा के डीएम अंकित कुमार अग्रवाल का डाइनामाइट न्यूज पर खास इंटरव्यू, जानिये क्या बोले ब्लॉक प्रमुख चुनाव और वैक्सीनेशन पर
ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिये चल रही वोटिंग के बीच एटा के जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के साथ खास बातचीत की और चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें साझा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
एटा: जनपद में हो रहे ब्लाक प्रमुख चुनाव के मतदान का जायजा लेने के लिये जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल अपनी नियुक्ति के बाद पहली बार अलीगंज ब्लाक पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने डाइनामाइट न्यूज से खास बातचीत की। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता अजय चौहान से एक्सक्लूसिव बातचीत में जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले चुनाव के दौरान अलीगंज में कई तरह की घटनाएं हुई थी, ऐसी घटनाएं दोबारा न हो, इसलिये वे यहां के दौरे पर पहुंचे।
डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में कहा कि अलीगंज एक संवेदनशील क्षेत्र है। इसलिये वे पुलिस कप्तान और अन्य प्रशासनिक टीम के साथ यहां पहुंचे। जिलाधिकारी ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को संपन्न कराना है। इसके साथ ही वे अलीगंज में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसको भी सुनिश्चित कराया जा रहा है। वोट डालने में किसी को किसी तरह की असुविधा नहीं होने दी जायेगी।
यह भी पढ़ें |
देवरिया और एटा में नये जिलाधिकारियों ने संभाला पदभार
डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि विकास खंड मुख्यालयों में सुरक्षा के साथ प्रत्याशियों और मतदाताओं की सुविधा के मद्देनजर खास व्यवस्थाएं की गई है। ताकि किसी को किसी तरह की असुविधा न हो और केवल प्रत्याशी या वोटर के रूप में सदस्य ही अंदर जा सके। इन सबके साथ ही नियमों का भी आसानी से पालन करवाया जा सके।
विपक्षी दल प्रशासन पर सत्ता पक्ष के हिसाब से काम करने के आरोप लगाते रहते हैं? डाइनामाइट न्यूज के इस सवाल के जबाव में जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ कराये जा रहे है। पूरी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता अपनायी जा रही है। हर प्रत्याशी का वैरिफिकेशन किया जा रहा है। प्रत्याशियों को इस तरह बैठाया गया है कि ताकि वो वोट डालने आने वाला मैंबर की खुद पहचान भी कर सके।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बाइक ना रोकना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया वो हाल की मच गया बवाल
डीएम ने कहा कि किसी प्रत्याशी को कोई समस्या या शिकायत है तो वह उसी समय प्रशासन को इससे अवगत कराये, ताकि बाद में कोई कन्फ्यूजन न रहे और अव्यव्था की स्थिति उतपन्न न हो।
ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण की धीमी गति से संबंधित डाइनामाइट न्यूज के सवाल के जबाव में जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने की दिशा में प्रशासन द्वारा कई काम किये जा रहे हैं। पिछले एक माह में हमने वैक्सीनेश की डोज में बड़ी बढ़ोत्तरी की है। गांवों में हम कलस्टर अभियान चलाकर वैक्सीनेशन की गति को बढ़ा रहे हैं। इस समय जनपद के तीन विकास खंड कलस्टर अभियान में लिये गये हैं। इन अभियानों के बेहद अच्छा परिणाम सामने आ रहा है। प्रशासन हर दिन वैक्सीनेश को बढ़ाने और कोरोना टीकारण के बेहतर लक्ष्यों को प्राप्त करने में जुटा हुआ है।