एटा: नवागत DM अंकित अग्रवाल बोले- सबको वैक्सीनेशन पहली प्राथमिकता, शराब माफियाओं पर होगी सख्त कार्रवाई

डीएन ब्यूरो

एटा के नवागत युवा जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी प्राथमिकताएं गिनाई हैं। उन्होंने कहा कि जिले वासियों का वैक्सीनेशन शासन की और उनकी पहली प्राथमिकता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



एटा: 2012 बैच के युवा जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने पदभार संभालते ही शासन की प्राथमिकताएं गिनाईं हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई प्रेस कांफ्रेंस में जिलाधिकारी ने शराब माफियाओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध धंधों में लगे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का जायेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिये हर आदमी का वैक्सीनेशन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। 

उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना महामारी से निपटना शासन की पहली और सर्वोच्च प्राथमिकता है। कोरोना को लेकर किसी भी स्तर पर अधिकारियों-कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों का वेक्सीनेशन कराना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। कम समय में अधिक से अधिक टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया जायेगा।

इस मौके पर उन्होंने सभी लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि छोटी सी लापरवाही घातक हो सकती है, इसलिये मास्क, सोशल डिस्टेंशिंग समेत कोरोना संबंधी सभी नियमों का पालन जरूर करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ हर हाल में जनता तक पहुंचना चाहिये। इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिये। उत्तर प्रदेश शासन की योजनाओं को लागू करना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इस मौके पर उन्होंने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त माफियाओं को सख्त चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि ऐसे अवैध धंधों में लिप्त लोगों के खिलाफ शासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जायेगी। 

एटा आने से पहले अंकित अग्रवाल प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर तैनात थे। वे सोनभद्र के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं। 










संबंधित समाचार