एटा में नवागत डीएम के तेवरों से भू माफियाओं में हड़कंप, सरकारी नाले पर बनाअवैध मार्केट गिराया गया

नवागत जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने भू माफियाओं के अवैध निर्माण पर अपनी निगाहें टेढ़ी कर दी है। गुरुवार को अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलने से भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया। मंडी समिति में बना अवैध मार्केट ढ़हा दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Updated : 10 June 2021, 4:03 PM IST
google-preferred

एटा: नवागत जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने पदभार ग्रहण करते ही जिले के माफियाओं और अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को सख्त चेतावनी दी थी। जिलाधिकारी ने आज इसी क्रम में ठोस कार्रवाई की शुरूआत कर दी है। अतिक्रमण करने वालों को सबक सिखाते हुए सरकारी भूमि पर बने अवैध मार्केट में बुलडोजर चलवा उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गुरूवार को एटा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव के मंडी समिति स्थित अवैध मार्केट को ढ़हा दिया गया। अधिकारियों के साथ 10 थानों की फ़ोर्स, पीएसी, फायर ब्रिगेड की टीम और दो बुलडोजर भी मौके पर पहुंचे और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाया गया मार्केट ढ़हा दिया गया। प्रशासनिक अमले ने भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में ये कार्रवाई की।  

प्रशासन की इस कार्रवाई से भू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी अफरा-तफरी देखी गई। जुगेंद्र सिंह यादव को स्थानीय स्तर पर कद्दावर नेता माना जाता है। उनके अवैध निर्माण के खिलाफ हुई इस कार्रवाई से कई भू-माफिया सकते में हैं। 

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान एडीएम विवेक मिश्रा और एसडीएम अब्दुल कलाम के नेतृत्व में लगभग 10 थानों का फ़ोर्स, पीएसी और फायर ब्रिगेड के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। 

जिला प्रशासन का कहना है कि विनियमित क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से कोतवाली और नाले की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके वहां मार्केट बनाया गया था। यह पूरी तरह गैरकानूनी था। पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी, जिसके बाद अब आज इस अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।

Published : 
  • 10 June 2021, 4:03 PM IST

Related News

No related posts found.