एटा: DM के आदेश पर 12 दिन बाद निकाला गया दफनाई गई युवती का शव, हुआ पोस्टमार्टम, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

परिजनों की गुहार पर नवागत जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के आदेश पर 12 दिन पहले दफनाई गई युवती का शव बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम कराया गया। पढञिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया दफानाई गई युवती का शव
पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया दफानाई गई युवती का शव


एटा: नवागत जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के आदेश पर 12 दिन पहले दफनाई गई युवती का शव पोस्टमार्टम के लिये दोबारा गढ़्ढे से निकाला गया। युवती के शव को 12 दिन बाद निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मृतक युवती के परिजनों ने लड़की की संदिग्ध मौत के मामले में जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला एटा के जनपद के जसरथपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां 12 दिन पूर्व खेतों में युवती का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया था। परिजनों ने जिलाधिकारी से मिलकर उनकी बेटी की हत्या किये जाने और मामले को फांसी का रूप दिये जाने की आशंका व्यक्त की थी। इसके साथ ही परिजनों ने सबूतों को मिटाकर लोगों को गलत तरीके से विश्वास में लेकर मामले रफा-दफा करने का भी आरोप लगाया था। परिजनों की गुहार पर कार्रवाई करते हुए डीएम ने दफनाये गये शव को बाहर निकालने का आदेश दिया।

जिलाधिकारी द्वारा दफनाए गये शव को बाहर निकालने और पोस्टमार्टम कराने के निर्देश जारी करने के बाद इलाके की पुलिस के साथ अलीगंज तहसील के नायब तहसीलदार लक्ष्मी कांत वाजपेयी की मौजूदगी में नदी के पास गड्ढे से शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया गया।

परिजनों द्वारा बेटी के कथित प्रेमी संजीव कुमार के विरुद्ध थाने में हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कराया गया है। लड़की के पिता ने मीडिया को बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ दिवंगत हुए अपने ससुर के घर गया था तभी संजीव कुमार द्वारा फ़ोन कॉल के जरिए उसकी बेटी को बुलाया गया। सुबह उनकी बेटी का शव खेतों में पेड़ पर लटकता हुआ देख ग्रामीणों से उसकी मौत की सूचना मिली। जब तक वो वापस आते षणयंत्र रचकर सभी को भरोसे में लेकर उसके प्रेमी ने शव को ट्रैक्टर में रख नदी के किनारे दफन करा दिया गया।

मृतक लड़की के पिता का कहना है कि पत्नी द्वारा बताए जाने पर कोतवाली में फ़ोन कॉल की डिटेल निकलवाने के लिए संपर्क करने पर आरोपी लड़का आगबबूला हो गया। जिसको देखकर संदेह और पुख्ता हुआ कि उसकी बेटी की हत्या की गई है। इसी कारण जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई गई।

अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि लड़की ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गईं है। कॉल डिटेल निकलने के बाद से ही मौके से प्रेमी संजीव फरार बताया जा रहा है।










संबंधित समाचार