Entertainment: इस फेमस नॉवल पर फिल्म बनाने की तैयारी, Maddock Films ने खरीदे राइट्स

मशहूर फिल्म निर्माता कंपनी मैडॉक फिल्म्स प्रसिद्ध उपन्यास विछोड़ा पर फिल्म बनाने की तैयार कर रही है। इसके लिए दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने प्रसिद्ध लेखक हरिंदर सिक्का के साथ समझौता किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 January 2023, 4:28 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मशहूर फिल्म निर्माता कंपनी मैडॉक फिल्म्स प्रसिद्ध उपन्यास विछोड़ा पर फिल्म बनाने की तैयार कर रही है। इसके लिए दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने प्रसिद्ध लेखक हरिंदर सिक्का के साथ समझौता किया है, जिसकी घोषणा कंपनी की ओर से की गयी है।

कंपनी ने सिक्का के बेस्टसेलिंग उपन्यास 'विछोड़ा: इन द शैडो ऑफ लॉन्गिंग' के रूपांतरण के अधिकार हासिल कर लिए हैं। यह उपन्यास पहली बार 2019 में प्रकाशित हुआ था और इसमें ताकत, लचीलापन और बलिदान की बेजोड़ कथानक है।

हरिंदर के पहले उपन्यास, ‘कॉलिंग सहमत’ पर भी राजी नाम से फीचर फिल्म बन चुकी है और यह सिनेमा घरों में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

दिनेश ने कहा, “हम उद्योग में सबसे प्रतिभाशाली और सम्मानित लेखकों में से एक हरिंदर सिक्का के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हैं। उनका उपन्यास 'विछोड़ा' जीवन भर सच्चे गहरे प्रेम की एक शक्तिशाली और सच्ची कहानी है, हम इसे लाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।” (वार्ता)