Entertainment: फिल्मों में अलग-अलग तरह के रोल प्ले करने की लालची हैं कृति सैनन, अपकमिंग प्रोजेक्टस को लेकर कही ये बात

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन फिल्मों में अलग-अलग तरह का किरदार निभाना चाहती है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 February 2023, 5:32 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन फिल्मों में अलग-अलग तरह का किरदार निभाना चाहती है।

कृति सैनन का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्मों में उनके अभिनय के नये रंग दर्शकों को देखने को मिलेंगे। इन फिल्मों में पारिवारिक मनोरंजन कहानियां शामिल हैं। उन्होंने कहा, मेरी सबसे बड़ी फिल्म 'आदिपुरुष' प्रदर्शित होने वाली है, जिस पर मुझे बेहद गर्व है। मैं शाहिद कपूर के साथ एक प्रेम कहानी भी कर रही हूं। हम पहली बार पर्दे पर साथ काम कर रहे हैं, इसलिए आप नई केमिस्ट्री देखेंगे।

कृति सैनन ने बताया बरेली की बर्फी' तक, मुझे एक के बाद एक छोटे शहरों की भूमिकाएं मिल रही थीं। इसलिए, मैंने युद्ध महाकाव्य 'पानीपत' में काम किया। फिर मैंने 'मिमी' में एक मजबूत और भावपूर्ण भूमिका निभाई। मैं अलग-अलग रोल करना चाहती हूं। (वार्ता)