Site icon Hindi Dynamite News

Entertainment: सांड की आंख का ट्रेलर जारी, जबरदस्त किरदार में दिखीं भूमि और तापसी

भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू की फिल्म ‘सांड की आंख’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Entertainment: सांड की आंख का ट्रेलर जारी, जबरदस्त किरदार में दिखीं भूमि और तापसी

नई दिल्ली: भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू की फिल्म ‘सांड की आंख का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया। तापसी पन्नू ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर एकाउंट पर दी है।

उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा आ गया.. मेहनत से हमारा प्यार.. लेकिन ये वाला हम सब की माताओं को समर्पित है।

तीन मिनट छह सेकंड के ट्रेलर को रिलायंस इंटरटेनमेंट के यू-टयूब चैनल पर अपलोड किया गया है। तुषार हीरानंदानी निर्देशित और अनुराग कश्यप रिलायंस इंटरटेनमेंट और निधि परमार निर्मित है।

मुख्य भूमिका में पेडनेकर तापसी पन्नू और प्रकाश झा हैं। यह शार्पशूटर चंद्रो और प्रकाशी तोम के जीवन पर आधारित फिल्म है। देश में फिल्म अगले माह 25 को रिलीज होनी है। (वार्ता)

Exit mobile version