Entertainment: दुनियाभर में धूम मचा रही एश्वर्या राय बच्चन की ये फिल्म, कमाई 300 करोड़ रुपये के पार

फिल्म निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ के दूसरे भाग ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 May 2023, 4:49 PM IST
google-preferred

चेन्नई: फिल्म निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' के दूसरे भाग ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी।

फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' का दूसरा भाग 28 अप्रैल को पांच भाषाओं तमिल, हिंदी, कन्नड़, तेलुगु और मलयालम में रिलीज हुआ था।

मणिरत्नम के प्रोडक्शन बैनर 'मद्रास टॉकीज' ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘पोन्नियिन सेलवन-2 ने 300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई करके दुनियाभर में धूम मचा दी है।’’

लेखक कल्कि कृष्णमूर्ति के 1955 के इसी नाम के लोकप्रिय तमिल उपन्यास पर आधारित इस फिल्म में विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्ति, जयम रवि, त्रिशा, शोभिता धूलिपाला और प्रकाश राज सहित कई अन्य कलाकार हैं।

इससे पहले इस फिल्म का पहला भाग सितंबर 2022 में रिलीज हुआ था।

Published : 
  • 9 May 2023, 4:49 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement