कोरोना के बढ़ते रफ्तार के बीच इस देश में फिर से लगाया गया लॉकडाउन

डीएन ब्यूरो

कोरोना के बढ़ते रफ्तार के बीच इस देश ने एक बार फिर से लॉकडाउन की घोषणा हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

पीएम मोदी
पीएम मोदी


नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए ब्रिटेन में दोबारा लॉकडाउन की घोषणा हो गई है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।

2 दिसंबर तक के लिए लिए लगाया गया लॉकडाउन

प्रधानमंत्री ने पूरे इंग्लैंड में 5 नवंबर से दो दिसंबर तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। बता दें कि इंग्लैंड में कोरोना के मामले 10 लाख के पार हो गये हैं। इस लॉकडाउन-2 के दौरान स्कूलों और विश्वविद्यालयों को खुले रहने की अनुमित दी गई है तो वहीं गैर-आवश्यक दुकानें, रेस्तरां, पब और होटल को बंद ऱखने को कहा गया है। इसके अलावा इस दौरान यात्रा पर भी प्रतिबंध लगा रहेगा। 

बोरिस जॉनसन ने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर कही ये बात

पीएम बोरिस जॉनसन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है। इसके साथ ही ट्वीट में इस बात का जिक्र भी किया गया है कि  4 सप्ताह के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद इसे बढ़ाने या खत्म करने पर फैसला लिया जायेगा।










संबंधित समाचार