T20 World Cup Final : इंग्लैंड बनी टी-20 विश्व कप विजेता, फाइनल में पाकिस्तान को हराया

आस्ट्रेलिया में खेले गये टी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हरा दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 November 2022, 5:33 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: इंग्लैंड की टीम-20 विश्व कप-2022 की वर्ल्ड चैम्पियन बन गई है। आस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में खेले गये टी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में  इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर यह खिताब जीता। इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल में भारत को बुरी तरह हराया था।

बेन स्टोक्स, इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे जिन्होंने सर्वाधिक 52 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए। स्टोक्स के अलावा जोस बटलर ने 26 रन की पारी खेली।

इंग्लैंड ने पाकिस्तान के 137 रनों के जवाब में 19 ओवर में 5 विकेट खोकर 138 रन बनाये और टी20 का फाइनल जीतकर विश्व चैंपियन बनी। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाये थे। 

मेलबर्न में हुए फाइनल मैच में बेन स्टोक्स की मैच जिताऊ पारी के दम पर इंग्लैंड ने यह खिताब जीता और पाकिस्तान का सपना तोड़ दिया।

Published : 
  • 13 November 2022, 5:33 PM IST

Related News

No related posts found.