बेंगलुरु में कॉलेज के छात्रावास के कमरे में मृत मिला इंजीनियरिंग का छात्र

बेंगलुरु में शनिवार को कॉलेज के छात्रावास के कमरे में इंजीरियरिंग का 20 वर्षीय एक छात्र मृत पाया गया और यह आत्महत्या का संदिग्ध मामला है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Updated : 10 June 2023, 9:23 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: बेंगलुरु में शनिवार को कॉलेज के छात्रावास के कमरे में इंजीरियरिंग का 20 वर्षीय एक छात्र मृत पाया गया और यह आत्महत्या का संदिग्ध मामला है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, विवेक शहर के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के चौथे सेमेस्टर का छात्र था। विवेक, दावणगेरे का रहने वाला है।

पुलिस ने बताया, “आज सुबह उसने छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली, जबकि उसके अन्य साथी नाश्ता करने गए थे।

उन्होंने बताया कि पूर्वाह्न करीब 10 बजे जब एक अन्य छात्र ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश करने पर, विवेक छत के पंखे से लटका पाया गया।

पुलिस ने बताया कि उसे येलहंका स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

Published : 

No related posts found.