एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक को मिली ये नई जिम्मेदारी, लंबे समय से थे इंतजार में

‘मुठभेड़ विशेषज्ञ’ दया नायक ने मुंबई पुलिस की अपराध शाखा इकाई 9 में निरीक्षक का पदभार संभाल लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 May 2023, 12:32 PM IST
google-preferred

मुंबई: 'मुठभेड़ विशेषज्ञ' दया नायक ने शनिवार को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा इकाई 9 में निरीक्षक का पदभार संभाल लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नायक को 28 मार्च को महाराष्ट्र आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) से मुंबई पुलिस में स्थानांतरित किया गया था और वह तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे थे। एटीएस में उनका तीन साल का कार्यकाल पूरा हो गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नायक ने ट्वीट किया, “ महाराष्ट्र एटीएस में तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद, आज मैंने मुंबई अपराध शाखा में नया पदभार संभाल लिया। सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने और अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के अनुसार मुंबई की सेवा करने की उम्मीद करता हूं। जय हिंद, जय महाराष्ट्र।”

अधिकारी ने कहा कि पांच अन्य अधिकारियों को भी उपनगरीय मानखुर्द, मरीन ड्राइव, कांदिवली और मुंबई में यातायात पुलिस में पदस्थ किया गया है।

Published : 

No related posts found.