Encounter in UP: यूपी एसटीएफ ने कौशांबी में सवा लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया, जानिये कुख्यात की पूरी क्राइम कुंडली

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मंझनपुर क्षेत्र में सवा लाख रुपये के इनामी बदमाश को मंगलवार सुबह एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में मार गिराया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 June 2023, 11:18 AM IST
google-preferred

कौशांबी: कौशांबी जिले के मंझनपुर क्षेत्र में सवा लाख रुपये के इनामी बदमाश की मंगलवार सुबह राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक बदमाश की पहचान कुख्यात अपराधी गुफरान पुत्र आजाद निवासी थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। यह कुख्यात अपराधी हत्या, लूट, हत्या के प्रयास के 7 अभियोगों में वांछित था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बदमाश गुफरान प्रतापगढ़ का निवासी था।

उन्होंने कहा कि आज सुबह जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के समदा गांव के पास एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

श्रीवास्तव ने बताया कि मारे गये बदमाश पर प्रतापगढ़ जिले में हत्या, हत्या के प्रयास और लूट समेत जघन्य आरोपों के कुल 13 मुकदमे दर्ज थे। उस पर एक लाख 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

वांछित अपराधी के ऊपर एडीजी जोन प्रयागराज द्वारा 100000 रुपये, जनपद सुल्तानपुर द्वारा 25000 रुपये का पुरस्कार घोषित हो रखा था।   

No related posts found.