Encounter In Delhi: दिल्ली में पुलिस का बड़ा एक्शन, हिमांशु भाऊ गैंग का शूटर एनकाउंटर में ढेर

डीएन ब्यूरो

पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में स्थित शोरूम फायरिंग मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हिमांशु भाऊ गैंग के एक शूटर को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने हिमांशु भाऊ गैंग के शूटर को किया एनकाउंटर
पुलिस ने हिमांशु भाऊ गैंग के शूटर को किया एनकाउंटर


नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में दिल्ली पुलिस का एक्शन देखने को मिला है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हिमांशु भाऊ गैंग के एक शूटर को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर गोलियां चलीं। जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां बरसाईं और वह घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक 6 मई को फ्यूजन कार शोरूम पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई थीं। पुलिस ने इस मामले में केतन नाम के शूटर को अरेस्ट किया था। जिसने बताया था कि ये हमला हिमांशु भाऊ के कहने पर किया गया था। 

यह भी पढ़ें | Encounter: दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो शातिर गिरफ्तार

विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गिरोह का एक शूटर अजय सिंगरोहा उर्फ गोली गुरुवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। हिमांशु भाऊ गिरोह पुर्तगाल से गिरोह चलाता है।

हिमांशु भाऊ गैंग का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस मुठभेड़ ढेर हो गया। कल 16 मई यानी गुरुवार विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग का एक शूटर अजय सिंगरोहा निवासी गांव रिटोली, जिला रोहतक, बाहरी दिल्ली के गांव खेड़ा खुर्द में आएगा। 

यह भी पढ़ें | कानपुर: फर्जी पुलिस बन कर रहे थे लूट, असली पुलिस ने किया एनकाउंटर

पुलिस ने सूचना के आधार पर एक ट्रैप लगाया। रात के करीब 11.30 बजे आरोपी को एक हौंडा सिटी गाड़ी में देखा गया। पुलिस पार्टी द्वारा उसे रुकने व आत्मसमर्पण के लिए कहा गया। इस पर अभियुक्त ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू की और जवाबी कार्रवाई में पुलिस और अभियुक्त की आपस में मुठभेड़ हो गई।

इस मुठभेड़ में अभियुक्त अजय गोली को पुलिस द्वारा चलाई गई गोलियां लगी और वो घायल हो गया। त्वरित रूप से उसे पीसीआर वाहन द्वारा हस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपराधी के पास से दो पिस्टल और कारतूसों की बरामदगी हुई है। आगे की जांच प्रक्रिया जारी है।










संबंधित समाचार