J&K: अनंतनाग में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर ढेर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक कमांडर को मार गिराया।पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 4 June 2022, 11:27 AM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक कमांडर को मार गिराया।पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने अनंतनाग के रिशीपोरा में शुक्रवार शाम घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया। इसी दौरान शुरू हुयी मुठभेड़ में तीन सैनिक और एक नागरिक घायल हो गए।

कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान हिजबुल कमांडर निसार खांडे मारा गया। पुलिस ने आईजीपी कुमार के हवाले से ट्वीट कर कहा, "प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन एचएम के कमांडर निसार खांडे को मार गिराया गया। उसके पास से 01 एके 47 राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। अभियान जारी है। “

पुलिस के मुताबिक खांडे पिछले एक महीने में अनंतनाग में मुठभेड़ में मारा गया हिजबुल का दूसरा कमांडर था।इससे पहले 07 मई को पहलगाम के जंगलों में हिजबुल मुजाहिदीन का एक शीर्ष कमांडर अशरफ खान उर्फ अशरफ मौलवी और उसके दो साथी मारे गए थे। (वार्ता)

Published : 
  • 4 June 2022, 11:27 AM IST

Related News

No related posts found.