Encounter: दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो शातिर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के मुताबिक दो अपराधी ख्याला इलाके में सुबह के समय बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे, लेकिन पुलिस (Delhi Police) ने एनकाउंटर के दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 September 2024, 1:14 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में आपराधिक वारदात थमने का नाम नहीं ले रहे है। दिल्ली पुलिस स्पेशल स्टाफ (Delhi Police Special Staff) और बदमाशों (Criminals) के बीच गुरुवार सुबह के समय भी ख्याला (Khayala) इलाके में मुठभेड़ (Encounter) होने की सूचना है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह घटना ख्याला इलाके के नाला रोड पर सुबह आठ बजकर 30 मिनट की है। दिल्ली पुलिस ने इस घटना में एनकाउंटर के दौरान दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर के दौरान बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिससे वो फरार होने में कमायाब नहीं हुए। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद किए हैं।
 
पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मामले 

डीसीपी के मुताबिक दोनों बदमाश पश्चिमी जिले में लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे थे। दोनों घायल की पहचान विकास और रमेश के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश सुबह के समय इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे। दोनों क्रिमिनल्स आपराधिक घटना को अंजाम दे पाते, उससे पहले  पुलिस ने उन्हें एनकाउंटर के दौरान दबोच लिया।