जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 June 2023, 10:25 AM IST
google-preferred

राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राजौरी के दासल मेहारी गांव में मुठभेड़ जारी है।

सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाश अभियान चलाया, जिसके बाद इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मुठभेड़ जारी है।

 

Published : 

No related posts found.