Encounter With Maoists: पुलिस के कमांडो दल और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

केरल पुलिस के विशेषज्ञ दलों की कन्नूर जिले के एक वन क्षेत्र में सोमवार को माओवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कमांडो दल और माओवादियों में मुठभेड़
कमांडो दल और माओवादियों में मुठभेड़


कन्नूर: केरल पुलिस के विशेषज्ञ दलों की कन्नूर जिले के एक वन क्षेत्र में सोमवार को माओवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ हो गई।

पुलिस ने बताया कि करिक्कोट्टाकारी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले उरुप्पुमकुट्टी वन के नजेटिथोडी इलाके में यह मुठभेड़ हुई।

पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) पी. विमलादित्य ने कहा कि पुलिस टीम जंगल में तलाशी अभियान पर थी, तभी माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि माओवादी आठ की संख्या में थे और वे घटनास्थल से भागने में सफल रहे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इलाके में तलाशी ली। इस दौरान दो ‘कैंप शेड’ (छिपने के ठिकाने) बरामद हुए। माना जाता है कि ये माओवादियों के हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि खून के धब्बे भी मिले हैं, जिससे पता चलता है कि मुठभेड़ के दौरान माओवादी घायल हो गए होंगे। इलाके के अस्पतालों में पुलिस निगरानी रख रही है और फरार हुए माओवादियों की तलाश रात में भी जारी है।

करिक्कोट्टाकारी पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी इरिट्टी में मौजूद हैं जो घटनास्थल के पास है।

पिछले सप्ताह वायनाड जिले के एक वन क्षेत्र में विशिष्ट इकाई ‘थंडरबोल्ट’ और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसके बाद दो माओवादियों को गिरफ्तार किया गया था।










संबंधित समाचार