तिहाड़ में मोबाइल फोन तलाश करने पहुंचे कर्मचारी, कैदियों ने किया खुद पर हमला
तिहाड़ जेल में कैदियों के बैरकों में मोबाइल फोन तलाश करने पहुंचे कर्मचारियों को रोकने का प्रयास करते हुए 20 से अधिक कैदियों ने खुद को मार-मारकर घायल कर लिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में कैदियों के बैरकों में मोबाइल फोन तलाश करने पहुंचे कर्मचारियों को रोकने का प्रयास करते हुए 20 से अधिक कैदियों ने खुद को मार-मारकर घायल कर लिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
घटना बुधवार को केंद्रीय कारागार संख्या 8/9 के एक वार्ड में हुई ।इसी जेल के इसी वार्ड में दो मई को गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की उसके प्रतिद्वंद्वी गोगी गिरोह के चार सदस्यों ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी।
चार घायल कैदियों को डीडीयू अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें |
बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया
अधिकारियों के अनुसार उस वार्ड में मोबाइल फोन का इस्तेमाल होने के बारे में सूचना मिलने के बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे तलाश शुरू की गई और इस दौरान एक कीपैड फोन और देसी हथियार बरामद हुए।
जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके बाद, जेल सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष की निगरानी करने वालों ने उस बैरक में कैदियों की असामान्य हलचल देखी, जहां से बरामदगी की गई थी। इसके बाद आगे की जांच और कैदियों से पूछताछ की गई, जिसके परिणामस्वरूप एक सिम कार्ड और एक मोबाइल चार्जर बरामद हुआ।
पूछताछ के दौरान, एक अन्य कैदी ने एक फोन रखने की बात स्वीकार की, जिसके बाद उससे फोन सौंपने के लिए कहा गया। फोन कब्जे में लेने के लिए कर्मचारी कंट्रोल रूम से लेकर बैरक तक उसके साथ गए।
यह भी पढ़ें |
एम्स के बाहर पुलिसकर्मी की पत्नी ने कार से चार लोगों को टक्कर मारी
अधिकारी ने कहा, हालांकि बैरक पहुंचने पर साथी कैदियों ने उसे जेल प्रशासन को मोबाइल नहीं सौंपने के लिए उकसाया।
उन्होंने बताया कि अन्य कैदियों ने भी जेल कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और उनमें से 20 से अधिक कैदियों ने खुद को चोट पहुंचाई ताकि कर्मचारियों को बैरक में छिपा हुआ मोबाइल फोन बरामद करने से रोका जा सके।