कुलदीप नैयर ने किया अरूण भटनागर की किताब ‘इंडिया शेडिंग द पास्ट, एम्ब्रैसिंग द फ्यूचर’ का विमोचन

इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में देश के जाने-माने आईएएस (सेवानिवृत्त) और प्रसार भारती के पूर्व चेयरमैन अरूण भटनागर की किताब ‘इंडिया शेड़िंग द पास्ट, एम्ब्रैसिंग द फ्यूचर 1906-2017’ का विमोचन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Updated : 7 November 2017, 4:33 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रसार भारती के पूर्व चेयरमैन और सेवानिवृत्त मध्य प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईएएस अरूण भटनागर की किताब 'इंडिया शेड़िंग द पास्ट, एम्ब्रैसिंग द फ्यूचर 1906-2017' का विमोचन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित देश के वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर ने इस किताब का विमोचन किया। 

इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज मौजूद रहे। मंच पर वक्ताओं के रुप में देश की जानी-मानी शख्शियतें मौजूद रहीं। इनमें प्रमुख रुप से गौहर रजा, रीता मेनन, सुधा पिल्लई, एमडी नालापट, टीसीए राघवन, केपीआर नय्यर और नताशा जोग मौजूद रहीं।

'इंडिया शेड़िंग द पास्ट, एम्ब्रैसिंग द फ्यूचर' के लेखक अरूण भटनागर ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि इस किताब में भारत के अतीत को वर्तमान से जोड़ने की कोशिश की गयी है। देशवासियों और राजनेताओं को अतीत से सीख लेते हुए एक नये भारत का निर्माण करना चाहिये।

इस किताब में 1905 में अंग्रेजों द्वारा किये गये बंगाल के विभाजन से लेकर भारत-पाक विभाजन और बाद में फिर पाकिस्तान के विभाजन से बने बांग्लादेश की कहानी समेत कई ऐतिहासिक क्षणों को बड़ी रचनात्मकता के साथ प्रस्तुत किया गया है।

लेखक ने इतिहास को बेहतर कथा-कहानियों के जरिये वर्तमान से जोड़ने का शानदार प्रयास किया है। इस पुस्तक का प्रकाशन कोणार्क पब्लिशर्स ने किया है।

Published : 
  • 7 November 2017, 4:33 PM IST

Related News

No related posts found.