कुलदीप नैयर ने किया अरूण भटनागर की किताब ‘इंडिया शेडिंग द पास्ट, एम्ब्रैसिंग द फ्यूचर’ का विमोचन
इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में देश के जाने-माने आईएएस (सेवानिवृत्त) और प्रसार भारती के पूर्व चेयरमैन अरूण भटनागर की किताब ‘इंडिया शेड़िंग द पास्ट, एम्ब्रैसिंग द फ्यूचर 1906-2017’ का विमोचन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।