Elephant Attack: केरल में जंगली हाथियों का आतंक, बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला

डीएन ब्यूरो

उत्तरी केरल जिले के अट्टापडी में अपनी बेटी के साथ रहने आए 70 वर्षीय व्यक्ति को शनिवार को एक भटके हुए जंगली हाथी ने कुचलकर कर मार डाला। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

केरल में जंगली हाथियों का आतंक
केरल में जंगली हाथियों का आतंक


पलक्कड़: उत्तरी केरल जिले के अट्टापडी में अपनी बेटी के साथ रहने आए 70 वर्षीय व्यक्ति को शनिवार को एक भटके हुए जंगली हाथी ने कुचलकर कर मार डाला।

पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के निवासी राजप्पन पिछले दिनों अट्टापडी में रह रही अपनी बेटी से मिलने आए थे। घटना उस समय हुई जब राजप्पन जंगल की सीमा के निकट स्थित घर के सामने एक छोटे से 'शेड' में सो रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'हमें संदेह है कि वह शौच के लिए गए होंगे, तभी पास के जंगल से भटककर आए हाथी ने उनपर हमला किया और उन्हें कुचल दिया।'

पुलिस ने कहा कि घायल व्यक्ति को पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने कहा कि इस क्षेत्र में आमतौर पर जंगली हाथियों का उत्पात देखने को मिलता है।










संबंधित समाचार