Maharashtra: ठाणे में बिजली कंपनी के कर्मचारियों पर हमला, 3 लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे में बिजली चोरी के मामले में कंपनी ने कई घरों के कनेक्शन के तार हटा दिए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 March 2025, 11:58 AM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में निरीक्षण के दौरान महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के कर्मचारियों पर हमला करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब एमएसईडीसीएल की टीम भिवंडी तालुका के कुंडे गांव में निरीक्षण करने पहुंची।

जानकारी के अनुसार गणेश पुलिस थाने के निरीक्षक संदीपन सोनवणे ने बताया कि निरीक्षण के दौरान टीम को बिजली चोरी के कई मामले मिले। उन्होंने पाया कि करीब आधा दर्जन घरों में बिजली के मीटर नहीं लगे थे।

एमएसईडीसीएल कर्मियों ने नियमों के तहत अवैध बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया और बिजली कनेक्शन के तार हटा दिए।

एक अधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई से कुछ लोग नाराज हो गए और उन्होंने एमएसईडीसीएल कर्मियों से दुर्वयवहार किया और उन पर हमला कर दिया।

इसके बाद, एमएसईडीसीएल टीम ने गांव के पंचायत अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन आरोपी अन्य ग्रामीणों के साथ वहां भी पहुंच गए और दोबारा मारपीट की जिससे कुछ कर्मचारियों को चोटें आईं।

एमएसईडीसीएल टीम की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

Published : 
  • 3 March 2025, 11:58 AM IST

Advertisement
Advertisement