चुनाव अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की निजी कार की ली तलाशी, जानिये पूरा मामला
चुनाव अधिकारियों ने शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की कार को रोक कर उसकी जांच की। मुख्यमंत्री बोम्मई उस समय चिक्कबल्लापुर जिले के एक मंदिर जा रहे थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बेंगलुरु: चुनाव अधिकारियों ने शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की कार को रोक कर उसकी जांच की। मुख्यमंत्री बोम्मई उस समय चिक्कबल्लापुर जिले के एक मंदिर जा रहे थे।
राज्य में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं और अभी आदर्श आचार संहिता लागू है।
यह भी पढ़ें |
बोम्मई ने किया ‘40 प्रतिशत कमीशन सरकार’ टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी पर पलटवार, जानिये क्या कहा
अधिकारियों द्वारा वाहन की जांच करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूत्रों के अनुसार बोम्मई एक निजी कार से घाटी सुब्रमण्य मंदिर जा रहे थे और उन्होंने बुधवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के दिन ही अपनी सरकारी कार लौटा दी थी। उन्होंने बताया कि उनकी कार को होसाहुद्या चौकी पर रोक कर तलाशी ली गई।
यह भी पढ़ें |
कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, एसिड हमला पीड़ितों को आश्रय मुहैया कराने की घोषणा
सूत्रों ने कहा कि गाड़ी में कुछ भी आपत्तिजनक चीज नहीं मिली और अधिकारियों ने उन्हें आगे जाने की अनुमति दे दी।