Election Commission Of India: अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा चुनाव आयोग

डीएन ब्यूरो

भारत निर्वाचन आयोग चुनाव में आधुनिक प्रौद्योगिकी के प्रयोग और मतदान की निष्पक्षता के विषय पर इस सप्ताह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा चुनाव आयोग
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा चुनाव आयोग


नयी दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग चुनाव में आधुनिक प्रौद्योगिकी के प्रयोग और मतदान की निष्पक्षता के विषय पर इस सप्ताह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है।

यह भी पढ़ें | भारत के सर्वोच्च न्यायालय को मिली बड़ी जिम्मेदारी, एससीओ के प्रधान न्यायाधीशों की बैठक में निभायेगा ये भूमिका

यह सम्मेलन ऐसे समय आयोजित किया जा रहा है जबकि भारत में अपने मूल स्थान से देश में ही दूसरी जगह पढ़ाई-लिखाई, रोजी- रोजगार के लिए रह रहे मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से वहां से अपने क्षेत्रों में वोट देने की सुविधा किए जाने के निर्वाचन आयोग के प्रस्ताव पर विपक्ष ने आपत्तियां दर्ज की हैं।

यह भी पढ़ें | कपिल सिब्बल ने पहलवानों के प्रदर्शन के बीच उठाया ये बड़ा मुद्दा, जानिये क्या कहा

विपक्ष इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीन में गड़बड़ी की आशंकाएं भी जाहिर करता रहा है। (वार्ता)










संबंधित समाचार