निर्वाचन आयोग की टीम पहुंची कर्नाटक, विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर जानिये ये अपडेट
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग का एक दल बृहस्पतिवार को बेंगलुरु पहुंचा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बेंगलुरु: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग का एक दल बृहस्पतिवार को बेंगलुरु पहुंचा।
कर्नाटक के तीन दिन के दौरे पर आए इस दल में चुनाव आयुक्त अनूप चन्द्र पंडेय और अरुण गोयल भी शामिल हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव मई में होने हैं।
यह भी पढ़ें |
भाजपा येदियुरप्पा पर हुई आश्रित, उन्हें बनाया विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजधानी पहुंचने के बाद दल के सदस्यों ने कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार मीणा और अन्य अधिकारियों के साथ ‘विकास सौध’ में बैठक की।
आयोग का यह दल विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा और उनके सुझाव व विचार जानने के अलावा उनकी शिकायतें भी सुनेगा।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी ने बेंगलुरु में कहा..इस बार कर्नाटक में भाजपा सरकार
यह दल शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गोष्ठी ‘समावेशी चुनाव और चुनावी सम्प्रभुता’ में भाग लेगा।
निर्वाचन आयोग का यह दल चुनावी तैयारियों के बारे में जानकारी लेने के लिए 10 मार्च को सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ बैठक करेगा।