चुनाव आयोग ने सत्रहवीं लोकसभा की अधिसूचना राष्ट्रपति को सौंपी
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को सत्रहवीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची सौंप दी।
नई दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शनिवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को सत्रहवीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची सौंप दी।
यह भी पढ़ें |
लोकसभा में पेश हुआ कराधान कानून विधेयक
A copy of the Notification issued by the ECI in terms of Section 73 of the Representation of People’s Act, 1951, containing the names of Members elected to the House of the People – following General Elections to the 17th Lok Sabha – was submitted by them to the President
यह भी पढ़ें | 16वीं लाेकसभा भंग
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 25, 2019
श्री अरोड़ा ने अपराह्न साढ़े बारह बजे श्री कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की और उन्हें सत्रहवीं लोकसभा के सदस्यों के चुने जाने संबंधी अधिसूचना की प्रति भेंट की। उनके साथ चुनाव आयुक्त सर्वश्री अशोक लवासा और सुशील चन्द्र भी थे। (वार्ता)