बड़ी खबर: चुनाव आयोग आज 4.30 बजे करेगा पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और असम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

डीएन ब्यूरो

चुनाव आयोग देश के पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान आज शाम 4.30 बजे करेगा। भारतीय निर्वाचन आयोग ने इसके लिये आज शाम को एक अहम प्रेस कांफ्रेंस बुलायी है। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़ें पूरी खबर

चुनाव आयोग का कार्यालय (फाइल फोटो)
चुनाव आयोग का कार्यालय (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: भारतीय चुनाव आयोग द्वारा आज शाम 4.30 बजे देश के पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा। इसको लेकर चुनाव आयोग आज शाम को एक अहम प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पश्चिम बंगाल, केरल, असम, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इन राज्यों में चुनाव की तारीखों को लेकर आज दिल्ली में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। 

बता दें कि पश्चिम बंगाल की 297 सीटों, तमिलनाडु की 234 सीटें, केरल की 140 सीटों, असम की 126 सीटों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की 30 सीटों पर चुनाव होने हैं। इन सभी राज्यों में अप्रैल-मई तक चुनाव होने जरूरी हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक चुनाव आयोग की ओर से आज शाम 4:30 बजे से तारीखों की घोषणा की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों के अलावा कोरोना महामारी के बीच होने वाले इन पांच राज्यों के चुनाव में कोरोना संबंधी जरूरी गाइडलाइन भी जारी की जायेगी। 

जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस संबंध में अहम बैठकें भी हो चुकी है। आयोग की टीमों ने संबंधित राज्यों के कई बार दौरे भी किए हैं, जिसके बाद माना जा रहा था कि चुनाव आयोग जल्द ही चुनावी कार्यक्रम की घोषणा करेगा लेकिन अब आज प्रेस कांफ्रेंस की घोषणा से माना जा रहा है कि आयोग पांच राज्यों में वोटिंग से लेकर मतगणना तक की सभी तारीखों का ऐलान करेगा। 










संबंधित समाचार